Subordinate Services Selection Board Patwari Recruitment 2021: पंजाब में पटवारी के पदों पर भर्ती के संबंध में एक बड़ी खबर आई है. पंजाब पटवारी के 1152 रिक्त पदों के लिए पदों के सापेक्ष 200 से अधिक उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. जिसके चलते प्रतियोगिता काफी कड़ी हो गई है. पंजाब पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष 2,33,181 उम्मीदवारों ने आवेदन किये हैं. अर्थात 1 पद पर भर्ती के लिए 200 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है.
पंजाब पटवारी के पद चयनित कैंडिडेट्स की 18 महीने के ट्रेनिंग दी जायेगी. जिसमें उन्हें 5000 /= रूपये प्रतिमाह के हिसाब से स्टाइपेंड दिया जाएगा. उसके बाद प्रथम तीन साल तक 20000 / रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके बाद पटवारी को राज्य सकरा द्वारा निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने पंजाब में पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) और जिलेदार के पदों पर भर्ती के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़, पंजाब पटवारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हुई जो कि 11 फरवरी 2021 तक चली. हालांकि कि इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई थी, परन्तु इसके लिए पीएचडी, एम फिल और परास्नातक होल्डर भी अप्लाई किये हैं.
कुल पद – 1152 पद
1- पटवारी (राजस्व) – 1090 पद
2- सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) – 26 पद
3- जल संसाधन विभाग में जिलादार- 32 पद
4- पीडब्लूआरडीसी में जिलादार- 04 पद
ये हैं महत्त्वपूर्ण तारीखें:
- विज्ञापन जारी करने की तिथि – 14-01-2021
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि – 14-01-2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 11-02-2021
आवेदन शुल्क: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 1000 रूपये और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रूपए आवेदन शुक्ल देना होगा.
चयन प्रक्रिया: पंजाब पटवारी सहित सभी पर पदों पर पात्र एवं योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पहला स्क्रीनिंग रिटेन टेस्ट और दूसरा मेन रिटेन टेस्ट होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI