शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फैन्स की फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी है. दोनों के बीच बेशुमार प्यार है.जो कई बार सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘दिस या दैट’ सेशन रखा था. जहां फैन्स ने उनसे खई तरह के सावल पूछे जिनके जवाब मीरा ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिए है.
इंस्टाग्राम पर मीरा ने रखा ‘दिस या दैट’ सेशन
इसी सेशन में एक फैन ने पूछा कि,शाहिद बीएफएफ या शाहिद हब्बी. इस पर, मीरा ने जवाब दिया, “There was a two for one offer when we got married #Luckedout”. मीरा का ये जवाब फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
शाहिद के लिए मीरा ने दिया फनी जवाब
इसके अलावा इसी सेशन में एक यूजर ने पूछा कि, शाहिद और भोजन?, इस पर मीरा ने लिखा कि, खाना,और वो ये जानते हैं
मीरा ने शेयर की थी शाहिद के साथ रोमेंटिक फोटो
वहीं इससे पहले 25 फरवरी को मीरा ने शाहिद के बर्थडे पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर की थी.जिसमें उन्होंने शाहिद के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा था, मीरा ने दोनों की एक रोमेंटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, जब मैं आपके साथ होती हूं तो मुझे बेहतर लगता है. मेरे जिंदगी के प्यार को 40 वीं बर्थडे की शुभकामनाएं. इसके अलावा एक और फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा था कि, शाइन ऑन,बी वन विथ द लाइट.
ये भी पढ़ें-
Indian Idol 12 के सेट पर सिंगर ए.आर रहमान ने गाया ‘इश्क बिना’ सॉन्ग, नेहा कक्कड़ ने दिया ऐसा रिएक्शन
Sushmita Sen को बेटी अलीसा की बातों ने किया इमोशनल, देखें वीडियो