Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डॉक्टरों ने 3 घंटे चले ऑपरेशन में ट्यूमर को निकाल लिया।
दो फुटबॉल के बराबर और पांच किलोग्राम के ट्यूमर को डॉक्टरों ने एक 12 साल की लड़की के पेट से सफलता पूर्वक निकाला है। फिलहाल डॉक्टरों ने ट्यूमर को हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए भी भेजा है। जिससे उसके बारे में पता चल सके। इस संबंध में गंगा राम अस्पताल में डॉ. तरुण मित्तल (लेप्रोस्कोपिक एंड बेरिएट्रिक सर्जन) ने बताया कि 20 मार्च को 12 साल की लड़की पेट में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में आई थी। पेट में दर्द एवं सूजन 4-5 साल पहले शुरू हुई थी और धीरे-धीरे पेट का आकार बढ़ रहा था। इससे लड़की को दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।
तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला ट्यूमर
मरीज के सीटी स्कैन से पता चला कि पूरे पेट में काफी बड़ा ट्यूमर है। जिसका साइज 30.20.14 सेंटीमीटर है, जो दो बड़े फुटबॉल के बराबर है। मरीज का 25 मार्च को ऑपेरशन किया गया। सर्जरी के दौरान पता चला ट्यूमर पूरे पेट में फैल हुआ है और वह बड़ी रक्त की नसों और आंत सहित शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन डॉक्टरों ने 3 घंटे चले ऑपरेशन में ट्यूमर को निकाल लिया गया।