Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राेहतक21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमडीयू में 123 कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई। जिले में मंगलवार को 150 से ज्यादा सेशन साइट बनाकर 5818 लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन की पहली डोज और 77 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक कुल 71,923 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में अभी तक करीब 72 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने जिला में कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन की उपलब्धता की भी समीक्षा की। वैक्सीनेशन टीम ने जिला जेल सुनारिया में 70 पुरुष, 15 महिला कैदियों और 4 अधिकारियों को टीका लगाया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक पैनल के अधिवक्ता राजबीर कश्यप, डाॅ. भवर, सिविल अस्पताल रोहतक से मंजू, कविता व जेल के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं कपड़ा मार्केट में द रोहतक होलसेल क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन शौरी क्लॉथ मार्केट व स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर लगाकर 200 व्यक्तियोंं को टीके की पहली डोज दी गई।
सिविल सर्जन डाॅ. अनिल बिरला ने बताया कि शिविर में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सचिन तंवर व टीम का सहयोग रहा। मार्केट के प्रधान राजीव मल्होत्रा, रामअवतार गुप्ता, प्रदीप सपड़ा, धीरज चावला, विकास बंसल, आजेश गुप्ता, नरसिंह दास बंसल, सुभाष गुप्ता, मदन लाल जुनेजा, राजन कोचर, धर्मपाल परूथी, अनिल बजाज, सुभाष ढंग मौजूद रहे।