Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोहतक26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मकड़ाैली टोल प्लाजा के पास आरटीए टीम बुधवार शाम काे ओवरलाेड वाहनों की जांच के दौरान अजीब वाकया सामने आया। टीम ने एक ओवरलाेड ट्रक काे पकड़ा था। आरोप है कि इसी वक्त ट्रक मालिक रवींद्र आया और ट्रक को जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लॉक कर दिया। टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए धमकी दी कि मैं अपने ट्रक को यहीं पर आग लगा दूंगा।
आरटीए विभाग के इंस्पेक्टर लायकराम के बयान पर थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरटीएम कर्मचारियों के अनुसार ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला था। ट्रक को आईएमटी थाने में खड़ा करवाने के लिए हवलदार प्रवीन को ट्रक में बैठा दिया। इसी दौरान ट्रक मालिक रवींद्र मौके पर पहुंचा और जबरदस्ती ट्रक को रोककर खाली करवाया।