Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फरीदाबाद17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चार अप्रैल को 151 केस, पांच को 154, छह को 237 और सात अप्रैल को 280 केस सामने आए।
- बाजारों में नहीं कम हो रही भीड़
काेरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। कोरोना का संक्रमण दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ने लगा है। महज चार दिनों में ही यहां 822 लोग संक्रमित हो गए जबकि ठीक होने वालों की संख्या घटकर आधी से भी कम हो गयी है। यानी चार दिन में केवल 365 लोग ही ठीक हो पाए हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो संक्रमण के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। चार दिन में एक्टिव केसों का आंकड़ा 4010 तक पहुंच गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने लगी है। इतना सब होने के बाद भी बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। हैरानी की बात ये है कि लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं लगाया तो हालात और भी खतरनाक हो सकते हैं।
24 घंटे में मिले 280 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो बुधवार को 24 घंटे में 280 नए संक्रमित केस आए हैं। इस दौरान केवल 84 लोग भी ठीक होकर अपने घर पहुंचे। आंकड़ों के मुताबिक दो दिन में संक्रमण का आंकड़ा 200 से अधिक हो रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को ये समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे संभाला जाए। हालांकि जिला में वैक्सीनेशन की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है लेकिन उसी रफ्तार में कोराेना संक्रमण भी बढ़ रहा है।
चार दिन में 365 ठीक हुए तो 822 नए केस आए
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चार अप्रैल से सात अप्रैल तक 365 लोग ही ठीक हो पाए। जबकि इस दौरान 822 लोग संक्रमित हो गए। इसी रफ्तार में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गयी। चार अप्रैल को कुल 835 एक्टिव केस थे। वही सात अप्रैल को इनकी संख्या बढ़कर एक दिन में 1235 तक पहुंच गयी। आंकड़ों के अनुसार चार अप्रैल को 151 केस, पांच को 154, छह को 237 और सात अप्रैल को 280 केस सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग की अपील, नियमों का करें पालन
सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें। तभी संक्रमण से बचा जा सकता है। उनका कहना है कि मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। जो भी इसमें लापरवाही बरती वह शिकार होने से बच नहीं पाएगा।
इन इलाकों में मिले नए केस
संजय कॉलोनी, सेक्टर 22, सेक्टर 30, धीरज नगर, आईपी कॉलोनी, हरिकेश कॉलोनी, सेक्टर 8, सेक्टर 7, गोपाल हास्पिटल, सूर्या कॉलोनी, सरपंच कॉलोनी, ओम एक्लेव, जवाहर कॉलोनी, एनआईटी पांच, अहरिवाड़ा, भूदत्त कॉलोनी, इंद्रानगर, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, ग्रीन बिला, साहिन कॉलोनी, एनआईटी एक, डबुआ कॉलोनी, नेहरू ग्राउंड, सेक्टर 16, सेक्टर 18, न्यू बसेलवा कॉलोनी, सेक्टर 29, सेक्टर 49, सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 21, एनआईटी चार, एनआईटी तीन, सेक्टर 28, स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, तिलपत कॉलोनी, शिव कॉलोनी, सेक्टर 89, सेक्टर 37, अशोका एंक्लेव, एसजीएम नगर, हरी विहार, गर्ग कॉलोनी, सेक्टर 86 आदि।
कोरोना फाइल फेक्ट
- फरीदाबाद में कोरोना: कुल 587637 सैंपल
- निगेटिव -536826
- पॉजिटिव-48955
- पेंडिंग रिपोर्ट-1856
- ठीक हुए- 47295
- अस्पताल में आइसोलेट-197
- घर में आइसोलेट-1038
- कोरोना से मौत-425