Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोहतक3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पोषण पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी।
- बच्चों का विकास निगरानी विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन
सिरतार संस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों का विकास निगरानी विषय पर प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। मुख्यातिथि नगराधीश ज्योति मित्तल व सीएमजीजीए शैलेट जोश उपस्थित रहीं। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी विमलेश कुमारी व सिरतार के प्रिंसिपल डॉ. एडी पासवान ने की।
मुख्यातिथि नगराधीश ज्योति मित्तल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि जन आंदोलन के माध्यम से कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त हरियाणा बनाना है। इन मास्टर प्रशिक्षकों में निदेशक प्रवीन कुमार, वरिष्ठ सलाहकार राजेश सिन्हा एवं बराड़ा सलाहकार सृष्टि, पूर्णिमा व शिखा, स्वास्थ्य एवं पोषण की राज्य सलाहकार दीप शिखा द्वारा चार जिलों मेवात, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद से आए परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास, बच्चों की लम्बाई व वजन का सही तरीके से माप लेने के बारे में बताए जाने के साथ कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की पहचान के बारे में भी जानकारी दी गई। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले प्रत्येक बच्चें की लंबाई तथा वजन सही तरीके से लिया जा सकेगा। इस अवसर पर पोषण अभियान की जिला समन्वयक निहारिका तथा पोषण अभियान सांपला खंड की समन्वयक सुषमा व पोषण अभियान खंड समन्वयक नवीन व निहारिका आदि उपस्थित रहीं।