- Hindi News
- Local
- Haryana
- Ansari’s Alert Kept On Haryana Punjab Border For Several Hours; Bahubali Went In An Ambulance
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अम्बाला सिटी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अम्बाला | सिटी के श़म्भू बार्डर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस में लेकर जाती यूपी पुलिस ।
- 26 महीने से पंजाब जेल में बंद अंसारी को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी शिफ्ट करने के चलते अम्बाला में हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर कई घंटे चौकसी रही। रोपड़ से चला काफिला करीब 3 बजे अम्बाला से गुजरा। करीब 26 महीने से पंजाब जेल में बंद अंसारी को अब यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।
मेडिकल कारण बताते हुए अंसारी को एंबुलेंस में ले जाया गया। रोपड़ से बांदा का करीब 882 किमी का रास्ता तय करने के लिए एंबुलेंस के आगे-पीछे 10 गाड़ियों चलीं। इन गाड़ियों में कुल 150 पुलिसकर्मी थे। पुलिस टीम के रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया गया।