Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हिसार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
12 साल की लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले दादा द्वारा घर में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया
- पड़ोस में रहने वाला दादा गिरफ्तार, जेल भेजा
एक गांव में रहने वाली साढ़े 12 साल की लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले दादा द्वारा घर में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी दादा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि 30 मार्च की घटना है। मैं शाम को खेलने के लिए अपने दादा के घर जा रही थी। तब रास्ते में पड़ोस में रहने वाला दादा ने आवाज लगाकर मुझे घर में बुलाया था। बोले कि रेडियो चलाकर जाना। मैं घर चली गई थी। वहां दादी भी मौजूद थी, जाेकि यह कहकर गोबर डालने बाहर चली गई कि तेरा चाचा छुट्टी काटकर फौज में चला गया है। दादा का मन नहीं लग रहा है। दादी के जाते ही दादा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान मेरी मां वहां आ गई थी, जिन्होंने दादा से मुझे छुड़वाया था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।