Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हिसार13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
न्योली कलां हेल्थ सेंटर जाते समय स्कूटी सवार स्टाफ नर्स पर बाइकर्स ने चलाईं गोलियां
न्याेली कलां के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स उर्मिला पर साउथ बाइपास के लुदास-शाहपुर रोड पर बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाईं। एक गोली स्कूटी की डिग्गी में लगी। इसकी सूचना मिलने पर नर्स के परिजन, सदर थाना एसएचओ, डीएसपी सहित स्पेशल टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने जांच करके खोल बरामद करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए।
नर्स की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में करीब 35 वर्षीय स्टाफ नर्स उर्मिला ने बताया कि न्यौली कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हूं। मंगलवार शाम 4 से रात 9 बजे तक की ड्यूटी थी। इसके चलते करीब साढ़े 3 बजे घर से स्कूटी पर स्वास्थ्य केंद्र पर जा रही थी। साउथ बाइपास पर लुदास-शाहपुर मार्ग पर पहुंची तो पीछे से मुकलान की तरफ से बाइक सवार 2 युवकों ने आकर तीन-चार गोलियां चलाईं।
इस दौरान मैं बाल-बाल बच गई। इसके बाद लुदास की तरफ फरार हो गए। वहां से अपने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गई। स्कूटी की डिग्गी खोलकर फोन निकालना चाहा तो देखा कि एक गोली डिग्गी में घुसकर फोन पर लगी थी। इससे यह टूट गया। बता दें कि 25 मई 2019 को स्टाफ नर्स उर्मिला सहित तीन पर ननद की हत्या के मामले में आजाद नगर थाना में ससुर ने धारा 302, 201 व 120 बी के तहत केस दर्ज करवाया था। फिलहाल मामले में जांच जारी है।