- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- The Masks Which Came Down From The Nose Were Hanging Around The Neck, Passed The Agenda, The Challan Of The Masks Which Will Not Be Worn In The City Will Be Cut.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विकास भवन के डीआरडीए के हॉल में गुरुवार को नगर निगम की सामान्य बैठक हुई। यहां औरों को नसीहत और खुद मियां फजीहत वाली कहावत पूरी करते हुए कोविड-19 का प्रोटोकॉल तोड़ा गया। बैठक शुरू होेते ही करीबन सभी लोगों ने मास्क उतार कर मेज पर सामने रख लिए या फिर नाक से नीचे सरका लिए। सबसे पहले सदन में दो मिनट का मौन रखशहीदों व कोरोना महामारी से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। फिर एजेंडा पास किया गया कि शहर में अब सार्वजनिक जगहों या कार्यक्रमों में मास्क न पहनने वालों के चालान काटे जाएंगे।