Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोहतक12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साइबर ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते मार्च महीने की बात करें तो 35 केस साइबर क्राइम के दर्ज हुए हैं। इनमें शातिरों लोगों के बैंक खाताें से करीब 17 लाख 65 हजार रुपए उड़ा चुके हैं। वहीं ठग इन वारदात काे अंजाम देने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। सोमवार को शातिरों ने आदर्श नगर निवासी वेदप्रकाश से करीब 25 हजार रुपए ठग लिए।
वेदप्रकाश ने इस संबंध में थाना सिविल लाइन में केस दर्ज करवाया है। वेदप्रकाश ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम बूथ में दो युवक ने सहायता में नाम पर मेरा एटीएम कार्ड बदला था। कुछ समय बाद अकाउंट से 4 बार में 25 हजार रुपए निकल गए।
साइबर एक्सपर्टबैंक की आईटी सेल के एक्सपर्ट करते है जांच
अगर किसी उपभोक्ता के बैंक खाते से बिना किसी प्रकार की जानकारी शेयर किए रुपए कटते है तो उनके पैसे संबंधित बैंक की ओर से वापस देने की संभावना है। हर बैंक की आईटी सेल हाेती है। जो ऐसे मामलों की जांच करती है। अगर उपभोक्ता की ओर से कोई जानकारी नहीं दी मिलती तो पैसे वापस आ जाएंगे। कुलदीप पानू, प्रभारी रेंज साइबर थाना