- Hindi News
- National
- West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh । Convoy Attacks In Sitalkuchi Cooch Behar । Fourth Phase Election In West Bengal । TMC And BJP । Shahnawaj Hussain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोलकाता6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिलीप घोष के काफिले पर बुधवार शाम पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकुची में हमला हुआ है।
पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर बुधवार शाम हमला हुआ है। जिस समय हमला हुआ, उस वक्त घोष कूच बिहार के सीतलकुची में चुनाव प्रचार कर रहे थे। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। एक दिन पहले मंगलवार को BJP नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन की हावड़ा में रैली के दौरान पत्थरबाजी की गई।
शाहनवाज हुसैन ने ही ये जानकारी शेयर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि रैली में काफी भीड़ थी, जिसे देखकर TMC के गुंडे पत्थरबाजी करने लगे। एक BJP कार्यकर्ता इस घटना में घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हुसैन ने कहा कि रैली में पुलिसकर्मियों की कमी थी, जिसका टीएमसी कार्यकर्ताओं ने फायदा उठाया।

चुनाव प्रचार के लिए कूच बिहर पहुंचे दिलीप घोष पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया।
बंगाल में मंगलवार को ही तीसरे फेज में 31 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में 205 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें 13 महिलाएं थीं। जिन सीटों पर मतदान हुआ वे 3 जिलों हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में थी। चुनाव में सबकी निगाहें हुगली जिले की तारकेश्वर सीट पर टिकी थीं। यहां से BJP ने स्वपन दासगुप्ता को टिकट दिया था। वे पूर्व राज्यसभा सांसद, पत्रकार और पद्म भूषण अवॉर्डी हैं। पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच 77.68% मतदान हुआ था। यहां अभी चुनाव के पांच चरणों में 203 सीटों पर वोटिंग बाकी हैं। चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे।