Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोहतक10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- स्कूल-काॅलेजों में कोराेना का अटैक जारी, अस्पतालों में भी बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित
- शहर के कोने- कोने में केस4 माह का शिशु, 2 साल का बच्चा भी मिला संक्रमित
जिले के स्कूलों में कोरोना के पहुंचने के बाद बुधवार को 25 स्टूडेंट्स सहित 79 कोविड पॉजिटिव केस मिले। जिले में अब 447 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमें 433 मरीज होम आइसोलेशन में और 14 मरीज पीजीआई सहित अन्य निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। जिले में 4 दिन में 400 मरीज संक्रमित मिले चुके हैं। जबकि 114 मरीज ठीक हाे चुके हैं।
मरीजों में स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोग और हेल्थ वर्कर्स शामिल
जिले में बुधवार को मिले 79 संक्रमित केसों में 25 स्टूडेंट्स, टीचर, बैंक कर्मी, व्यापारी, सेक्टर 14 निवासी पीजीआई की स्टाफ नर्स व चार माह का बेबी, दो साल का बच्चा, धामण गांव में दो महिलाएं, प्रधाना मोहल्ला में एक व्यापारी व बेटा, आदर्श नगर में पीजीआई स्टाफ नर्स व क्लर्क पति, डीएवी स्कूल के चार टीचर, हरी नगर निवासी एक परिवार में पांच सदस्य, एमडीयू कैंपस में महिला कर्मचारी, आईआईएम में कार्यरत टीचर को कोरोना संक्रमित पाया गया है।